"आरएसएस-भाजपा मय" हुए नीतीश : राहुल
By भाषा | Updated: March 24, 2021 10:21 IST2021-03-24T10:21:22+5:302021-03-24T10:21:22+5:30

"आरएसएस-भाजपा मय" हुए नीतीश : राहुल
नयी दिल्ली, 24 मार्च कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलिस को विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "आरएसएस-भाजपा मय" हो गए हैं।
राहुल ने ट्वीट किया, "बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस-भाजपा मय हो चुके हैं।"
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, "लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।