महाराष्ट्र की राजनीति की धुरी बनकर उभरे गडकरी, नागपुर में आज होगी RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 7, 2019 10:23 IST2019-11-07T10:23:28+5:302019-11-07T10:23:28+5:30
संभव है कि पहले ही यह योजना बनाई गई हो कि जब शिवसेना से बात नहीं बने तो नितिन गडकरी को सामने लाया जाएगा.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत हासिल की है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी आज नागपुर में एक पुस्तक विमोचन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के साथ होंगे. भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही तनातनी के बीच केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की राजनीति की धुरी बनकर सामने आए हैं.
गडकरी टिकट बंटवारे से लेकर सरकार बनाने की कश्मकश में मुख्यधारा से अलग थे, लेकिन जब सरकार के गठन की गुत्थी नहीं सुलझी तो अचानक वह भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए अतिमहत्वपूर्ण शख्स के रूप में सामने आते दिखाई दिए.
Union Minister Nitin Gadkari and Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Chief Mohan Bhagwat to attend a book release function in Nagpur,later today. #Maharashtra (file pics) pic.twitter.com/FxmgaklJDq
— ANI (@ANI) November 7, 2019
यह संभवत: महाराष्ट्र की राजनीति में उनके कद का ही असर रहा कि जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल उनसे मिलने पहुंचे तो यह जानते हुए भी कि भाजपा और कांग्रेस अलग धुरी की राजनीतिक पार्टी है, सभी ने इसके राजनीतिक निहितार्थ निकालने शुरू कर दिए. यह चर्चा इतनी व्यापक और असरदार रही कि पटेल को सार्वजनिक बयान देना पड़ा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र के कार्य को लेकर उनसे मिलने गए थे. इसके अलावा उनकी कोई बात नहीं हुई है.
इसके पहले सभी राजनीतिक विश्लेषक तब हैरान हुए थे जब पहली बार सार्वजनिक रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. जानकारों का मानना है कि इस मुलाकात के दौरान शिवसेना को बातचीत के लिए आगे लाने पर चर्चा हुई थी. संभव है कि पहले ही यह योजना बनाई गई हो कि जब बात नहीं बने तो गडकरी को सामने लाया जाएगा.