निशंक बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ चर्चा करेंगे

By भाषा | Updated: December 15, 2020 20:26 IST2020-12-15T20:26:46+5:302020-12-15T20:26:46+5:30

Nishank to discuss with UK Foreign Minister Dominic Raab on Wednesday | निशंक बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ चर्चा करेंगे

निशंक बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ चर्चा करेंगे

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब की बुधवार को बैठक होगी जिसमें दोनों नेता कोविड-19 के बाद बदली परिस्थिति में शिक्षार्थिओं को सर्वश्रेष्ठ संभव शिक्षा देने के उपायों के बारे में चर्चा करेंगे ।

निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘ ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के मंत्री डोमिनिक राब के साथ बैठक को लेकर आशान्वित हूं जो 16 दिसंबर को साढ़े 12 बजे होगी । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम दोनों देशों के शिक्षार्थियों को सर्वश्रेष्ठ संभव शिक्षा प्रदान करने के उपायों एवं रास्तों के बारे में चर्चा करेंगे । ’’

गौरतलब है कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक की भारत यात्रा पर आए हैं।

राब ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की । इस दौरान दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिये 10 वर्षो का महात्वाकांक्षी खाका तैयार करने पर सहमति व्यक्त की ।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री का अपनी यात्रा के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ मुलाकात का कार्यक्रम भी है । वह बेंगलुरू भी जायेंगे, जहां वह 17 दिसंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nishank to discuss with UK Foreign Minister Dominic Raab on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे