निर्भया मामले के चारों दोषियों को आज तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में भेजा जा सकता है

By भाषा | Updated: January 10, 2020 07:37 IST2020-01-10T07:37:00+5:302020-01-10T07:37:00+5:30

Nirbhaya case: The four convicts can be sent to Tihar Jail number three today | निर्भया मामले के चारों दोषियों को आज तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में भेजा जा सकता है

निर्भया केस के चारों दोषी। (फाइल फोटो)

Highlightsनिर्भया मामले में मौत की सज़ा पाए चारों दोषियों को शुक्रवार को तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में स्थानांतरित किया जा सकता है, जहां उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी।अदालत की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी।

निर्भया मामले में मौत की सज़ा पाए चारों दोषियों को शुक्रवार को तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में स्थानांतरित किया जा सकता है, जहां उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फिलहाल तीन दोषियों को जेल नम्बर दो में और एक को जेल नम्बर चार में रखा गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल के अधिकारियों को पत्र लिखकर राज्य के दो जल्लादों की सेवा मांगी थी ताकि 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार दोषियों को फांसी दी जा सके।

अदालत की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों को पत्र लिखा है और उपलब्धता के आधार पर दो जल्लादों की सेवा मांगी है।’’

उन्होंने कहा कि दो जल्लादों में से एक की आयु अधिक है जबकि मेरठ का पवन जल्लाद चारों को फांसी पर लटकाने की पहले ही इच्छा जता चुका है। 

Web Title: Nirbhaya case: The four convicts can be sent to Tihar Jail number three today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे