नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा 24 अप्रैल तक संपन्न होगी : गोवा बोर्ड

By भाषा | Updated: January 10, 2021 15:11 IST2021-01-10T15:11:09+5:302021-01-10T15:11:09+5:30

Ninth and 11th grade exams to be completed by April 24: Goa Board | नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा 24 अप्रैल तक संपन्न होगी : गोवा बोर्ड

नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा 24 अप्रैल तक संपन्न होगी : गोवा बोर्ड

पणजी, 10 जनवरी गोवा उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि राज्य में उससे सबद्ध सभी स्कूलों में नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 अप्रैल तक विद्यार्थियों को संस्थान में बुलाकर ली जाएंगी।

बोर्ड के सचिव गेरालडीना एल मेंडिस द्वारा आठ जनवरी को जारी परिपत्र में बताया गया है कि नौवीं और 11वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 तक संपन्न करा ली जाएंगी ताकि स्कूलों में 26 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षा के लिए आधारभूत संरचना एवं मानव बल उपलब्ध हो सके।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी की वजह से गोवा में आठ महीने तक स्कूल बंद रहे, लेकिन पिछले वर्ष नवंबर में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं फिर से खोल दी गईं जबकि बाकी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है।

परिपत्र में कहा गया, ‘‘महामारी की स्थिति और सीमित शिक्षण एवं कार्यदिवस को देखते हुए स्कूलों से अनुरोध किया जाता है कि वे शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नौवीं एवं 11वीं कक्षा की प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षाओें को संपन्न कराएं। बोर्ड ने स्कूलों को अपनी सुविधानुसार परीक्षा कराने की छूट दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ninth and 11th grade exams to be completed by April 24: Goa Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे