श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने पिछले 24 घंटों में नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। कुछ आतंकवादी एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें ढेर कर दिया गया है। यह जानकारी सेना के सूत्रों को हवाले से दी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में भारतीय सेना द्वारा 9 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। दक्षिण कश्मीर के बटपुरा में बीते दिन 4 आतंकवादियों को मारे गए हैं, जबकि केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास 5 अन्य आतंकवादियों को ढेर किया गया। केरन सेक्टर में मारे गए आतंकवादी एलओसी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
बीते दिन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली जिसके बाद बलों ने शनिवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। यह अभियान पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर शुरू किया गया। चार आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है।