लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश: सपा के फरार नेता पर 25 हजार का इनाम घोषित, 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

By वैशाली कुमारी | Updated: June 9, 2021 11:32 IST

समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को इटावा जेल से रिहा होने के बाद अगले दिन रोड शो किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसके और दूसरे आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया।

Open in App
ठळक मुद्देधर्मेंद्र यादव के जेल से बाहर निकलने के एक दिन बाद रोड शो को लेकर मामला हुआ है दर्जकोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला, ड्यूटी में ढिलाई के लिए पुलिसकर्मी निलंबितऔरैया के दिवियापुर इलाके के रहने वाले धर्मेंद्र यादव पर दर्ज हैं कई मामले

इटावा: समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव द्वारा पिछले हफ्ते शनिवार को इटावा में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रोड शो निकाले जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले के सामने आने के बाद एसएचओ समेत 9 पुलिसकर्मियों को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं धर्मेंद्र यादव की जानकारी देने वालों के लिए 25 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा कर दी गई है।

सपा नेता को शुक्रवार को इटावा के जिला जेल से रिहा किया गया था और अगले दिन उन्होंने रोड शो किया था।  रोड शो का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके और दूसरे आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इटावा पुलिस ने मामले में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है और 24 वाहनों को जब्त किया है। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में औरैया जिले के दो सब-इंस्पेक्टर भी शामिल थे।

 इटावा के एडिशनल पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि धर्मेंद्र यादव की जानकारी देने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसे और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

धर्मेंद्र यादव पर चल रहे हैं 25 मुकदमे

औरैया के दिवियापुर इलाके के रहने वाले धर्मेंद्र यादव पर हत्या के आरोप समेत 25 मुकदमे चल रहे हैं।  जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाला ये सपा नेता औरैया के समाजवादी पार्टी के युवाजन सभा का प्रमुख भी हैं।

नौ पुलिसकर्मियों में से सात को इटावा के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह की ओर से सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड अधिकारियों में सिविल लाइंस SHO ओम प्रकाश पांडे, इटावा की लोकल इंटेलिजंस यूनिट (LIU) के हेड इंस्पेक्टर पुनीत कुमार शर्मा, पुलिस चौकी के प्रभारी उप-निरीक्षक भानु प्रताप सिंह और विष्णु कांत तिवारी और तीन अन्य कांस्टेबल के नाम शामिल थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने से पहले इन सभी सात अधिकारियों को  अपने ड्यूटी में ढिलाई बरतने और रोड शो से अनजान होने के आरोप में सस्पेंड किया गया।

वहीं, औरैया की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने चौकी प्रभारी अनंतराम, सब इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद और औरैया की लोकल इंटेलिजंस यूनिट (LIU)के मेम्बर सब- इंस्पेक्टर भूपेंद्र नाथ को सस्पेंड कर दिया।

पुलिस ने कहा कि रोड शो का वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई। पुलिस ने जांच में पाया कि रोड शो में औरैया जिले के कुछ वाहनों का इस्तेमाल किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इटावा में रैली करने से पहले, अनंतराम पुलिस चौकी के तहत एक जगह पर वाहनों को इकट्ठा कर कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट न कर पाने पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत अधिक खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो