हापुड़ में बिना इजाजत बैठक कर रहे नौ लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:28 IST2021-05-24T21:28:54+5:302021-05-24T21:28:54+5:30

हापुड़ में बिना इजाजत बैठक कर रहे नौ लोग गिरफ्तार
हापुड़, 24 मई उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के थाना धौलाना पुलिस ने गांव शेखुपर खिचरा में एक मकान में कथित रुप से बिना इजाजत बैठक कर रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, उनके खिलाफ कोविड दिशा-निर्देशों व धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई जारी है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि गांव शेखपुर खिचरा में एक मकान में कुछ लोग बिना अनुमति के बैठक कर रहे हैं। पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला देखा तो मकान में नौ लोग बैठक कर रहे थे जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा जिले के अन्य थानों में करीब 50 लोगों के खिलाफ कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।