नगालैंड में कोविड-19 के नौ नए मामले, एक और मरीज की मौत

By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:35 IST2021-11-02T21:35:04+5:302021-11-02T21:35:04+5:30

Nine new cases of Kovid-19 in Nagaland, one more patient died | नगालैंड में कोविड-19 के नौ नए मामले, एक और मरीज की मौत

नगालैंड में कोविड-19 के नौ नए मामले, एक और मरीज की मौत

कोहिमा, दो नवंबर नगालैंड में मंगलवार को कोरोना वायरस के नौ नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 31,868 पर पहुंच गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक और मरीज के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 686 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि आज 18 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 29,932 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 93.92 फीसदी है। अधिकारी के मुताबिक राज्य में 205 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 1045 मरीज अन्य राज्यों में चले गए हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ऋतु थुर्र ने बताया कि सोमवार तक 7,11,773 लोगों को कोविड रोधी टीकों की 12,07,130 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine new cases of Kovid-19 in Nagaland, one more patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे