लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले
By भाषा | Updated: July 6, 2021 14:53 IST2021-07-06T14:53:49+5:302021-07-06T14:53:49+5:30

लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले
लेह, छह जुलाई लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 20,129 हो गए।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि नए नौ मामलों में से लेह में छह और करगिल जिले में तीन मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में सोमवार को 19 और लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिनमें से 14 लोग लेह के और पांच करगिल के थे।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 216 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 182 और करगिल में 34 लोग उपचाराधीन हैं। यहां अभी तक कुल 19,709 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल मामलों का करीब 98 प्रतिशत है। लद्दाख में संक्रमण से अभी तक कुल 204 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से लेह के 146 और करगिल जिले के 58 लोग थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।