लाइव न्यूज़ :

बाल यौन शोषण मामले में नौ और पीड़ितों की पहचान हुई : पुलिस

By भाषा | Updated: January 15, 2021 15:15 IST

Open in App

जालौन (उप्र), 15 जनवरी उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोंच कस्बे से बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार एवं पार्टी से बर्खास्त भाजपा नेता के राज खुलते जा रहे है। पुलिस ने अब तक की जांच में नौ और पीड़ितों की पहचान की है। इन पीड़ितों में सात नाबालिग बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

जिले के कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इमरान खान ने शुक्रवार को बताया, "बुधवार को कोंच कस्बे के भगत सिंह नगर से बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए बर्खास्त भाजपा नेता और सेवानिवृत राजस्व अधिकारी (लेखपाल/कानूनगो) रामबिहारी राठौर के घर से जब्त किए गए लैपटॉप, डीवीडी और हार्ड डिस्क में अपलोड अश्लील वीडियो देखने के बाद साइबर क्राइम की टीम ने नौ और पीड़ितों की पहचान की है, इनमें सात नाबालिग बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।"

उन्होंने बताया, "सभी पीड़ित बच्चों और महिलाओं के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और मुकदमें में बयान दर्ज करने की कोशिश की जा रही है।"

एसएचओ ने कहा, "हम अलग से मुकदमा नहीं दर्ज करने जा रहे, जो पहले से बाल यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज हैं, उन्हीं में अन्य पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।"

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "फिलहाल अब तक की जांच में अश्लील वीडियो या फोटो बाजार या अन्य किसी पॉर्न साइट को बेचने की पुष्टि नहीं हुई, जांच अभी चल रही है।"

खान ने कहा कि "बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ने भी आरोपी राठौर के मकान और उसी मकान में बने उसके कार्यालय की जांच की है। पीड़ित बच्चों ने इसी कार्यालय में आरोपी द्वारा अश्लील हरकत किये जाने के बयान दर्ज करवाये हैं।"

बाल यौन शोषण के खुलासे के बारे में पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी रामबिहारी राठौर ने सीसीटीवी की डीवीआर चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी जांच में दो नाबालिग लड़कों को चोरी की डीवीआर सहित हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। उनके (पीड़ित बच्चों के) बताने पर डीवीआर में अपलोड क्लिप की जांच से ही बाल यौन शोषण का खुलासा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि डीवीआर चोरी करने वाले दोनों नाबालिग पीड़ित ही थे और इसमें अपलोड अश्लील क्लिप की धमकी देकर ही आरोपी नाबालिग बच्चों को ब्लैकमेल किया करता था।

गौरतलब है कि कोंच पुलिस ने बुधवार को बाल यौन शोषण के दो मामले दर्ज कर सेवानिवृत लेखपाल और कोंच भाजपा नगर इकाई के बर्खास्त उपाध्यक्ष रामबिहारी राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस सिलसिले में पुलिस उसके घर से लैपटॉप, डीवीडी और हार्ड डिस्क बरामद की है। पुलिस के अनुसार इनमें बाल यौन शोषण से संबंधित आरोपी और अलग-अलग बच्चों के कई अश्लील वीडियो हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जालौन जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया था कि "रामबिहारी राठौर कोंच कस्बे की भाजपा नगर इकाई का उपाध्यक्ष था, लेकिन बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी के तत्काल बाद उसे पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं