उत्तर प्रदेश में एक ही परिवार के नौ सदस्‍य कोविड-19 की चपेट में

By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:01 IST2020-12-09T20:01:01+5:302020-12-09T20:01:01+5:30

Nine members of the same family hit by Kovid-19 in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में एक ही परिवार के नौ सदस्‍य कोविड-19 की चपेट में

उत्तर प्रदेश में एक ही परिवार के नौ सदस्‍य कोविड-19 की चपेट में

फिरोजाबाद (उप्र), नौ दिसम्‍बर फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में एक ही परिवार के नौ सदस्‍यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉक्‍टर नीता कुलश्रेष्‍ठ ने बुधवार को बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के नगला सावंती गांव में 10 दिन पहले एक युवक की शादी हुई थी। उसके फौरन बाद उसकी तबीयत खराब हुई और चार दिसम्‍बर को उसकी मौत हो गयी। कोरोना वायरस संक्रमण का संदेह होने पर परिवार के अन्‍य सदस्‍यों की कोविड-19 की जांच की गयी, जिसमें नवविवाहिता, उसकी सास, देवर, देवरानी और बुआ समेत नौ लोगों के संक्रमित होने की मंगलवार को पुष्टि हुई। सभी का इलाज चल रहा है।

उन्‍होंने बताया कि दूल्हे की कोविड-19 जांच नहीं हुई थी लिहाजा उसकी मौत संक्रमण से हुई है, यह नहीं कहा जा सकता। फिलहाल शादी वाले परिवार में नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं।

डॉक्‍टर नीता ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोरोना जांच शिविर भी लगाया गया है जिससे संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा सके।

उन्‍होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 3673 मामले आ चुके हैं। उनमें से 67 मरीजों की मौत हो गयी है। जिले में इस वक्‍त 171 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine members of the same family hit by Kovid-19 in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे