कोलकाता, तीन नवंबर पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को नौ आईपीएस अधिकारियों और राज्य पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का तबादल किया। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
अधिसूचना के अनुसार आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त अनामित्र दास की तैनाती अब एसएपी में नए सीओ के रूप में हुई है।
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (यातायात) की तैनाती बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय में उपायुक्त (यातायात) के रूप में हुई है।
अधिसूचना में बताया गया कि पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला करके उन्हें नई तैनाती दी गई है।