आंध्र प्रदेश में म्यूकोरमाइकोसिस के नौ मामले सामने आए
By भाषा | Updated: May 17, 2021 22:14 IST2021-05-17T22:14:01+5:302021-05-17T22:14:01+5:30

आंध्र प्रदेश में म्यूकोरमाइकोसिस के नौ मामले सामने आए
अमरावती, 17 मई आंध्र प्रदेश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के अब तक कुल नौ मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसके चलते किसी की मौत नहीं हुई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सिंघल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को म्यूकोरमाइकोसिस के सामने आए मामलों का विस्तृत विवरण भेजने को कहा गया है।
उन्होंने कहा, '' म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों को लेकर घबराहट की स्थिति है, हमने राज्य में इसकी उपचार सुविधाओं का आकलन करने के लिए हालात की समीक्षा की है। राज्य के सभी अस्पतालों में इन मामलों से निपटने की सुविधाएं उपलब्ध हैं।''
प्रधान सचिव ने कहा कि इस नयी बीमारी को 'आरोग्य श्री स्वास्थ्य बीमा योजना' के तहत लाया जाएगा ताकि पीड़ित व्यक्ति पैनल में आने वाले निजी अस्पतालों में भी निशुल्क उपचार का लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा, '' हम उपचार के खर्च एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में कार्य कर रहे हैं। हम उपचार एवं शुल्क को लेकर एक या दो दिन में उपयुक्त आदेश जारी करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।