राजस्थान के चुरू एवं सीकर में रात का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस
By भाषा | Updated: December 11, 2021 11:07 IST2021-12-11T11:07:24+5:302021-12-11T11:07:24+5:30

राजस्थान के चुरू एवं सीकर में रात का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस
जयपुर, 11 दिसंबर राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी बढ़ने के बीच चुरू एवं सीकर शहरों में शुक्रवार रात तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान नागौर एवं चित्तौड़गढ़ में 4.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.1 डिग्री, अलवर में 5.5 डिग्री, संगरिया में 5.7 डिग्री एवं गंगानगर में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया।
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। राजधानी जयपुर में यह 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन मौसमी हालात ऐसे ही बने रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।