जयपुर, 20 नवंबर राजस्थान में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है और माउंट आबू में रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 2.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को रात का न्यूनतम तापमान पहाड़ी स्थल माउंट आबू में सबसे कम 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसी तरह रात का न्यूनतम तापमान चुरू में 5.7 डिग्री, सीकर में 6.0 डिग्री, पिलानी में 7.1 डिग्री, गंगानगर में 9.8 डिग्री, बीकानेर में 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस या इससे कम बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के तापमान में आगामी 24 घंटे में और गिरावट आने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।