दिल्ली में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है: सूत्र

By भाषा | Updated: December 26, 2021 20:17 IST2021-12-26T20:17:29+5:302021-12-26T20:17:29+5:30

Night curfew may be imposed in Delhi from Monday: Sources | दिल्ली में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है: सूत्र

दिल्ली में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है: सूत्र

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से तड़के पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए, जो 10 जून के बाद से सबसे अधिक हैं। इसके अलावा एक रोगी की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दस जून को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 305 और मौत के 44 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब 14,43,352 जबकि मृतकों की तादाद 25,105 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,103 है।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में भी दोबारा रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Night curfew may be imposed in Delhi from Monday: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे