रात्रि कर्फ्यू: दिल्ली में कोविड नियमों के उल्लंघन के लिये 754 चालान जारी किये गए

By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:56 IST2021-12-28T18:56:24+5:302021-12-28T18:56:24+5:30

Night curfew: 754 challans issued for violation of Kovid rules in Delhi | रात्रि कर्फ्यू: दिल्ली में कोविड नियमों के उल्लंघन के लिये 754 चालान जारी किये गए

रात्रि कर्फ्यू: दिल्ली में कोविड नियमों के उल्लंघन के लिये 754 चालान जारी किये गए

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में लागू रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन कोविड उपयुक्त व्यवहार के उल्लंघन के लिए 400 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गईं और 754 चालान काटे गए।

दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रात्रि कर्फ्यू के दौरान सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार तड़के 5 बजे तक कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 (लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत 411 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 754 चालान जारी किए गए।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए, जो 9 जून के बाद से एक दिन में सबसे अधिक थे। इसके अलावा एक रोगी की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत तक पहुंच गई है। एक रोगी की मौत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या आठ हो गई, जो चार महीने में सबसे अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Night curfew: 754 challans issued for violation of Kovid rules in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे