पिछले वर्ष थाने पर हमला मामले में एनआईए ने कर्नाटक में छापेमारी की

By भाषा | Updated: August 7, 2021 20:05 IST2021-08-07T20:05:53+5:302021-08-07T20:05:53+5:30

NIA raids in Karnataka in case of attack on police station last year | पिछले वर्ष थाने पर हमला मामले में एनआईए ने कर्नाटक में छापेमारी की

पिछले वर्ष थाने पर हमला मामले में एनआईए ने कर्नाटक में छापेमारी की

बेंगलुरू, सात अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले वर्ष एक कथित अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो थानों पर हमले के सिलसिले में शनिवार को यहां सात स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी सात फरार अभियुक्तों के परिसरों पर की गई।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि नवीन नाम के व्यक्ति द्वारा पैगंबर मुहम्मद के बारे में सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक पोस्ट का विरोध कर रही भीड़ हिंसक हो गई थी और थानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद पिछले वर्ष अगस्त में डीजे हल्ली और केजी हल्ली थानों में दो मामले दर्ज किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमले किए थे, पुलिस की गाड़ियां जला दी थीं और दो थानों के आसपास निजी एवं सरकारी संपत्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

एनआईए ने फिर से मामले दर्ज किए और दो थानों पर हमले के सिलसिले में फरवरी में क्रमश: 109 और 138 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान फरार आरोपियों के परिसर से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA raids in Karnataka in case of attack on police station last year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे