एनआईए ने झारखंड के उग्रवादी संगठन के क्षेत्रीय कमांडर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

By भाषा | Updated: February 25, 2021 19:41 IST2021-02-25T19:41:35+5:302021-02-25T19:41:35+5:30

NIA filed charge sheet against regional commander of militant organization of Jharkhand | एनआईए ने झारखंड के उग्रवादी संगठन के क्षेत्रीय कमांडर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

एनआईए ने झारखंड के उग्रवादी संगठन के क्षेत्रीय कमांडर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

रांची, 25 फरवरी एनआईए ने बृहस्पतिवार को रांची की एक विशेष अदालत के समक्ष झारखंड के उग्रवादी संगठन टीपीसी के क्षेत्रीय कमांडर के खिलाफ दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने विभिन्न आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और प्रतिबंधित संगठन को मजबूत करने के लिए लेवी एवं फिरौती वसूलने से संबंधित मामले में आरोप पत्र दायर किया है।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन तृत्य पशुपति कमेटी (टीपीसी) के क्षेत्रीय कमांडर विकास गंझू के खिलाफ यह आरोप पत्र दायर किया गया।

टीपीसी बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में विकास परियोजनाओं के ठेकेदारों, कारोबारियों और उद्योगपतियों से अवैध वसूली में लिप्त है।

झारखंड के पलामू जिले में पांच लाख रुपये नकद और गोला-बारूद के साथ टीपीसी से जुड़े श्याम भोक्ता की गिरफ्तारी के बाद वर्ष 2017 में मामला दर्ज किया गया था।

एनआईए ने जुलाई 2018 में जांच को अपने हाथों में ले लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA filed charge sheet against regional commander of militant organization of Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे