तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को एनआईए ने गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:58 IST2021-01-06T22:58:50+5:302021-01-06T22:58:50+5:30

तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को एनआईए ने गिरफ्तार किया
चेन्नई, छह जनवरी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कन्याकुमारी में एक विशेष उप निरीक्षक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को कतर से यहां पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई के रहने वाले शिहाबुद्दीन (39) को कतर से चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि यह मामला पिछले साल आठ जनवरी को अब्दुल शमीम और तौफीक नाम के आतंकवादियों द्वारा तमिलनाडु पुलिस के विशेष उप-निरीक्षक विल्सन की हत्या से संबंधित है।
प्रवक्ता ने कहा कि विल्सन की पिछले साल आठ जनवरी की रात को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह कन्याकुमारी में केरल से लगने वाली सीमा पर एक चेक प्वाइंट पर तैनात थे।
तमिलनाडु सरकार ने विल्सन के परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की घोषणा की थी।
एनआईए ने एक फरवरी 2020 को मामला फिर से दर्ज किया था और शमीम और तौफीक को गिरप्तार किया गया था। इस साजिश में शिहाबुद्दीन भी शामिल था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।