एनएचआरसी प्रमुख ने दिल्ली में बाल गृह का औचक निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:21 IST2021-07-30T20:21:04+5:302021-07-30T20:21:04+5:30

NHRC chief conducts surprise inspection of Children's Home in Delhi | एनएचआरसी प्रमुख ने दिल्ली में बाल गृह का औचक निरीक्षण किया

एनएचआरसी प्रमुख ने दिल्ली में बाल गृह का औचक निरीक्षण किया

नयी दिल्ली, 30 जुलाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के एक बाल गृह का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बाल कल्याण समिति के सदस्यों, बच्चों और गृह के कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी स्थिति को समझा।

बयान में कहा गया है, ''एनएचआरसी के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा ने कस्तूरबा निकेतन कॉम्प्लेक्स, लाजपत नगर- II में स्थित बाल गृह का औचक दौरा कर गृह में रहने की स्थिति, समग्र बुनियादी ढांचे और इसके सामान्य रखरखाव का निरीक्षण किया।''

अध्यक्ष के साथ एनएचआरसी सदस्य राजीव जैन, महासचिव बिंबाधर प्रधान और आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और कमरों, शौचालयों, पृथकता केन्द्र, परामर्श केन्द्र, कंप्यूटर लैब और रसोई का निरीक्षण किया।

बयान में कहा गया है कि गृह में रहने की स्थिति में सुधार लाने और अपेक्षित कोविड-उपयुक्त प्रोटोकॉल अपनाकर बच्चों के कल्याण के लिए निर्देश दिए गए। यह भी निर्देश दिया गया कि गृह में लंबित मरम्मत और रखरखाव का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHRC chief conducts surprise inspection of Children's Home in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे