जम्मू कश्मीर में एनएचएम के संविदा कर्मियों ने भूख हड़ताल खत्म की

By भाषा | Updated: October 3, 2021 17:30 IST2021-10-03T17:30:37+5:302021-10-03T17:30:37+5:30

NHM contract workers end hunger strike in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में एनएचएम के संविदा कर्मियों ने भूख हड़ताल खत्म की

जम्मू कश्मीर में एनएचएम के संविदा कर्मियों ने भूख हड़ताल खत्म की

जम्मू, तीन अक्टूबर जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों ने रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से यहां मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी। उनके अनुबंध को तीन महीने के लिए बढ़ाने का ऐलान किया गया है।

पिछले चार दिन से 1,500 से अधिक कर्मचारी अनुबंध को समाप्त करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल ने यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) का दौरा किया और उनकी शिकायतें सुनीं। एनएचएम कर्मचारियों ने इस आधार पर अपनी सेवाएं जारी रखने की मांग की है कि उन्होंने कोविड-19 संकट के दौरान बहुत मेहनत की है।

सिन्हा ने पत्रकारों से कहा, “शनिवार को जम्मू पहुंचने पर हमने (एनएचएम संविदा कर्मचारियों के संबंध में) दो अहम निर्णय लिए...उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में उन्हें वरीयता भी दी जाएगी।”

भूख हड़ताल कर रहे एनएचएम के एक कर्मी को उपराज्यपाल ने जूस पिलाया जिसके बाद उसने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।

उपराज्यपाल ने कहा कि एनएचएम के कर्मचारियों ने महामारी के दौरान कड़ी मेहनत की है और वे वरीयता के पात्र हैं।

एनएचएम कर्मचारियों के एक प्रवक्ता ने कहा, “उपराज्यपाल का आना हमारे लिए बहुत मायने रखता है और हम उनके आभारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHM contract workers end hunger strike in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे