एनएचएआई की उधारी तीन साल में दो गुना बढ़कर 3.38 लाख करोड़ रुपये हुई
By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:52 IST2021-12-01T16:52:25+5:302021-12-01T16:52:25+5:30

एनएचएआई की उधारी तीन साल में दो गुना बढ़कर 3.38 लाख करोड़ रुपये हुई
नयी दिल्ली, एक दिसंबर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का कुल कर्ज विगत तीन साल में मार्च 2018 के 1,22,561 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च 2021 तक दो गुना से अधिक बढ़कर 3,38,250 करोड़ रुपये हो गया है। बुधवार को संसद को यह जानकारी दी गयी।
राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएचएआई मूल्यवान सड़क संपत्ति बनाता है जो आर्थिक रूप से लाभप्रद होता है।
गडकरी ने कहा कि पूर्ण सार्वजनिक वित्त पोषित सड़़क संपत्तियों की टोलिंग तथा पथकर ‘वसूली, परिचालन करो और सौंप दो’ (टीओटी) या बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इन-विट) के माध्यम से संपत्ति का मुद्रीकरण करना, सरकार द्वारा ऋणों की अदायगी और एनएचएआई द्वारा भविष्य के निर्माण के लिए राजस्व सृजित करने का प्रमुख कदम हैं।
उन्होंने कहा कि एक स्थायी ऋण स्तर सुनिश्चित करने के लिए, एनएचएआई द्वारा अपनी परिसंपत्तियों और देनदारियों को संतुलित करने के लिए नियमित प्रयास किये जाते हैं।
एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की 58,408 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है और 52,479 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है।
गडकरी ने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्ष में, 70,733 करोड़ रुपये की लागत से पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्रों में 4,358 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि एनएचएआई द्वारा वर्ष 2017-2018 से वर्ष 2021-22 (अक्टूबर 2021 तक) तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगाए गए पौधों की कुल संख्या 223.94 लाख है। गडकरी ने कहा कि मार्च 2021 तक पूरा किये गये 94 परियोजनाओं में लगभग 55.10 लाख पौधे लगाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।