जंतर-मंतर पर समाचार चैनल के कैमरामैन पर स्वतंत्र पत्रकार ने किया हमला

By भाषा | Updated: July 22, 2021 19:55 IST2021-07-22T19:55:35+5:302021-07-22T19:55:35+5:30

News channel's cameraman attacked by independent journalist at Jantar Mantar | जंतर-मंतर पर समाचार चैनल के कैमरामैन पर स्वतंत्र पत्रकार ने किया हमला

जंतर-मंतर पर समाचार चैनल के कैमरामैन पर स्वतंत्र पत्रकार ने किया हमला

नयी दिल्ली, 22 जुलाई राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृहस्पतिवार को एक स्वतंत्र पत्रकार द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक प्रमुख हिंदी समाचार चैनल का कैमरामैन घायल हो गया, जहां किसान नये कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने कहा कि कैमरामैन की पहचान नागेंद्र गोसाईं के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोसाईं पर हमला स्वतंत्र पत्रकार प्रभजोत सिंह द्वारा किया गया।

अधिकारी ने बताया कि सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गोसाईं ने कहा कि सिंह सुबह मीडियाकर्मियों को अपशब्द कह रहे थे और उसकी रिकॉर्डिंग भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंह ने एक महिला पत्रकार के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि जब अन्य पत्रकारों ने अपत्ति जतायी तो कहासुनी हुई और सिंह ने उन पर एक ट्राईपोड से हमला किया। उन्होंने बताया कि गोसाई ने कहा कि उन पर सिंह ने तीन बार हमला किया जिसमें उनके हाथ में चोट लगी।

गोसाईं ने कहा कि एक मेडिकोलीगल केस (एमएलसी) किया गया है और संसद मार्ग पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: News channel's cameraman attacked by independent journalist at Jantar Mantar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे