पलामू में नवविवाहिता का शव कूएं से बरामद, हत्या की आशंका
By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:57 IST2021-11-02T21:57:38+5:302021-11-02T21:57:38+5:30

पलामू में नवविवाहिता का शव कूएं से बरामद, हत्या की आशंका
मेदिनीनगर, दो नवम्बर झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थानान्तर्गत चपरना गांव में एक कुयें से आज पुलिस ने नवविवाहिता का शव बरामद किया जिसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने महिला की पहचान रूपा देवी (20) के रूप में की गयी है और उसका शादी एक वर्ष पूर्व 2020 में हुई थी।
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां पन्ना देवी की शिकायत पर मृत महिला के पति, देवर, सास और ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है ।
उन्होंने बताया कि नवविवाहिता के पति स्वरुप भुइयां समेत सभी फरार हैं।
उन्होंने बताया कि शव को अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।