नवविवाहित युवक ने किले की दीवार पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी दी

By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:21 IST2021-11-30T16:21:13+5:302021-11-30T16:21:13+5:30

Newly married youth threatens suicide by climbing on the wall of the fort | नवविवाहित युवक ने किले की दीवार पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी दी

नवविवाहित युवक ने किले की दीवार पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी दी

जयपुर, 30 नवंबर राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सोमवार शाम को एक नवविवाहित युवक ने किले की दीवार पर चढ़ कर आत्महत्या करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि युवक ने इसका कोई कारण नहीं बताया।

उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार कुमावत की रविवार को शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी और परिजनों के साथ शादी के बाद सोमवार सुबह लौटा था।

खेतड़ी के थानाधिकारी विनोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि शादी कर लौटने के कुछ समय बाद ही वह बिना किसी को बताये खेतड़ी किले पर चला गया। जब वह देर तक वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह किले पर है और किले की दीवार से कूद पर आत्महत्या करेगा।

उन्होंने बताया कि परिजन और पुलिस तुरंत किले पर पहुंची। उसे देर रात किले की दीवार से नीचे उतारने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि ‘‘ना तो नवविवाहित युवक दिनेश और ना ही परिजन यह बता पाये कि वह क्यों परेशान था और क्यों अपनी जिदंगी खत्म करना चाहता था। इस बारे में कोई शिकायत नहीं दी गई है और कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Newly married youth threatens suicide by climbing on the wall of the fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे