उत्तर प्रदेश के गांव में नवविवाहित पुरुष ने जहर का सेवन कर खुदकुशी की
By भाषा | Updated: November 20, 2021 12:23 IST2021-11-20T12:23:13+5:302021-11-20T12:23:13+5:30

उत्तर प्रदेश के गांव में नवविवाहित पुरुष ने जहर का सेवन कर खुदकुशी की
मुजफ्फरनगर, 20 नवंबर शामली जिले के एक गांव में 23 साल के युवक ने कथित रूप से जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को बताया कि युवक की एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी तथा कथित रूप से अपनी पत्नी और उसके भाई के उत्पीड़न से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
बाबरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यह घटना घटी।
पुलिस के अनुसार शामली जिले के चूनसा गांव के रहने वाले प्रयास नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली। उसकी 14 नवंबर को कोमल नामक महिला से शादी हुई थी।
प्रयास की बहन सीमा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि युवक की पत्नी कोमल और साले नितिन कुमार ने उसका उत्पीड़न किया जिस वजह से उसने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार मामले में जांच चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।