पुडुचेरी विस के नव निर्वाचित व नामित सदस्यों ने शपथ ली
By भाषा | Updated: May 26, 2021 16:30 IST2021-05-26T16:30:01+5:302021-05-26T16:30:01+5:30

पुडुचेरी विस के नव निर्वाचित व नामित सदस्यों ने शपथ ली
पुडुचेरी, 26 मई पुडुचेरी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के लक्ष्मीनारायण ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में 32 निर्वाचित और नामित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।
लक्ष्मीनारायण को उपराज्यपाल टी सौन्दरराजन ने राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जिसके बाद वह विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने पुडुचेरी की 15वीं विधानसभा के निर्वाचित और नामित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।
एआईएनआरसी नेता और मुख्यमंत्री रंगासामी सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने वालों में शामिल रहे। वह राजग सरकार की अगुवाई कर रहे हैं।
रंगासामी ने सात मई को मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया था लेकिन उस समय किसी और सदस्य को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।