नववर्ष: नागपुर शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ

By भाषा | Updated: January 1, 2021 19:48 IST2021-01-01T19:48:55+5:302021-01-01T19:48:55+5:30

New Year: No case of drunk driving in Nagpur city was registered. | नववर्ष: नागपुर शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ

नववर्ष: नागपुर शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ

नागपुर, एक जनवरी नागपुर शहर में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने का एक भी मामला सामने नहीं आया। यह पिछले कुछ दिनों में रात्रि कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ पूरे दिन सड़कों पर पुलिस की तैनाती का परिणाम है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि क्रिसमस से एक-दो दिन पहले 23 दिसंबर को ही वाहनों की जांच, तलाशी अभियान आदि शुरू हो गया था और इस तरह के कदमों के कारण शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को हमने सुबह ही नाकाबंदी शुरू कर दी और शाम को और इसे तेज कर दिया। कोरोना वायरस के डर के कारण भी लोग सतर्क रहे। शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई मामला सामने नहीं आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Year: No case of drunk driving in Nagpur city was registered.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे