लाइव न्यूज़ :

आम आदमी की जिंदगी में होंगे कई बदलाव, नए साल में फास्टैग, जीएसटी, गैस सिलेंडर, इंश्योरेंस सहित बदल जाएंगे कई नियम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 31, 2020 15:51 IST

एसबीआई पॉजिटिव पे सिस्टम 1 जनवरी 2021 से लागू करने वाला है. ये 50 हजार रुपए से अधिक चेक पेमेंट के नियमों पर लागू होगा.

Open in App
ठळक मुद्देदिसंबर में 2 बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी हैं. पॉजीटिव पे सिस्टम एक स्वचालित टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी करने पर लगाम लगाएगा.चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को क्रॉस-चेक किया जाएगा.

नागपुरः आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2021 से बदल जाएंगे.

इनमें फास्टैग, जीएसटी, गैस सिलेंडर, इंश्योरेंस, चेक पेमेंट, कॉलिंग, व्हाट्सएप्प, गाडि़यों की कीमत आदि शामिल हैं. कुछ नियमों को नजरअंदाज करने से नुकसान भी हो सकता है. कुछ नियमों से फायदा भी होगा. 1 जनवरी से 50,000 रुपए से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजीटिव पे सिस्टम (सकारात्मक भुगतान व्यवस्था) लागू होगी.

सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव होगा

इसके अलावा सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव होगा. हालांकि, दिसंबर में 2 बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी हैं. अब यह देखना होगा कि नए साल में तेल कंपनियां सिलेंडर की कीमत बढ़ाती हैं या नहीं? पॉजीटिव पे सिस्टम एक स्वचालित टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी करने पर लगाम लगाएगा.

इसके तहत जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी. चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकारी एसएमएस, मोबाइल एप्प, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है. इसके बाद चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को क्रॉस-चेक किया जाएगा.

गड़बड़ी पाई जाएगी तो चेक से भुगतान नहीं किया जाएगा

अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो चेक से भुगतान नहीं किया जाएगा और संबंधित बैंक शाखा को इसकी जानकरी दी जाएगी. बैंक 50,000 रुपए और उससे ऊपर के सभी भुगतान के मामले में खाताधारकों के लिए नया नियम लागू करेंगे. एक जनवरी से कम प्रीमियम में सरल जीवन बीमा (स्टैंडर्ड टर्म प्लान) पॉलिसी खरीद सकेंगे.

भारतीय बीमा विनियामक इरडा ने बीमा कंपनियों को आरोग्य संजीवनी नामक स्टैंडर्ड रेग्युलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश करने के बाद एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पेश करने का निर्देश दिया था. इसके तहत सभी बीमा कंपनियों की पॉलिसी में शर्तें और कवर की राशि एक समान होगी.

एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया

सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत छोटे करदाताओं के लिए तिमाही रिटर्न दाखिल करने और करों के मासिक भुगतान (क्यूआरएमपी) की योजना शुरू की है. ऐसे करदाता जिनका पिछले वित्त वर्ष में वार्षिक कारोबार पांच करोड़ रु पए तक रहा है और जिन्होंने अपना अक्तूबर का जीएसटीआर-3बी (बिक्री) रिटर्न 30 नवंबर 2020 तक जमा कर दिया है, इस योजना के पात्र हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एटीएम कार्ड और यूपीआई से कॉन्टैक्टलेस लेनदेन की सीमा को 2000 रु पए से बढ़ाकर 5000 रु पए करने जा रहा है. देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को एक जनवरी से नंबर से पहले शून्य लगाना अनिवार्य होगा. नए साल से एंड्रॉयड 4.3 और आईओएस-9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोंस में व्हाट्सएप्प चलना बंद हो जाएगा.

आउटडेटेड आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर देता

व्हाट्सएप्प हर साल आउटडेटेड आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर देता है. जो ग्राहक पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए जरूरी है कि वह अपना फोन अपग्रेड कर लें. अगले महीने से कई कार कंपनियां अपनी गाडि़यों की कीमतें बढ़ाने वाली हैं.

स्टील, एल्यूमीनियम और प्लास्टिक की कॉस्ट बढ़ने के कारण कंपनियां दाम बढ़ाने जा रही हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2019-20 के लिए करीब छह करोड़ अंशधारकों के कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खातों में अगले सात दिन यानी 31 दिसंबर तक एकमुश्त 8.5 प्रतिशत का ब्याज डालेगा. ऐसे में अंशधारकों के खातों में ब्याज इसी महीने 1 जनवरी से पहले डाला जाएगा.

नए साल 2021 में एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और दूसरे कुछ होम अप्लायंसेस की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं. इसकी मुख्य वजह कॉपर, एल्यूमीनियम और स्टील की कीमतों में वृद्धि होना है. इसके अलावा, समुद्री और हवाई माल भाड़े में भी बढ़ोत्तरी हुई है. टीवी पैनल्स की कीमतों में 200 फीसदी की वृद्धि हुई है.

टॅग्स :दिल्लीमुंबईजीएसटीस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(एसबीआई)भारत सरकारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें