झारखंड के स्कूल-कॉलेज में लागू होंगे एनसीसी के नये पाठ्यक्रम

By भाषा | Updated: November 3, 2021 23:47 IST2021-11-03T23:47:26+5:302021-11-03T23:47:26+5:30

New syllabus of NCC will be implemented in schools and colleges of Jharkhand | झारखंड के स्कूल-कॉलेज में लागू होंगे एनसीसी के नये पाठ्यक्रम

झारखंड के स्कूल-कॉलेज में लागू होंगे एनसीसी के नये पाठ्यक्रम

रांची, तीन नवंबर झारखंड के स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के नये पाठ्यक्रम की योजना लागू की जाएगी जिसके लिये राज्य सरकार की सहमति प्राप्त हो चुकी है।

बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्रबालन ने करमटोली चौक के नजदीक स्थित एनसीसी कैंपस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मेजर जनरल इन्द्रबालन ने बताया कि अब तक एनसीसी द्वारा कैडेट के प्रशिक्षण में कई तरह के बदलाव किये गये हैं, जिसमें नई शिक्षा पद्धति के अनुरूप विश्वविद्यालय में विषय के तौर पर एनसीसी को लागू किया जाना एक अनूठा कदम है।

उन्होंने बताया कि नयी योजना के तहत एनसीसी कैडेट को प्रस्तुतिकरण से अंकों का फायदा मिलेगा। साथ ही अकादमिक तौर पर इसे मान्यता मिल सकेगी। अब तक अतिरिक्त गतिविधि के तौर पर एनसीसी का प्रशिक्षण होता था और राज्य की नीतियों के अनुसार ही कैडेट को लाभ मिल पाता था।

मेजर जनरल इन्द्रबालन ने कहा कि ऐसे कॉलेज और स्कूलों को भी चिन्ह्ति किया जायेगा जो एनसीसी प्रशिक्षण की मान्यता ले चुके हैं लेकिन वो प्रशिक्षण का कार्य नहीं कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New syllabus of NCC will be implemented in schools and colleges of Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे