Aadhar PVC Card से आपकी मुश्किलें होंगी आसान, जानिए इसे घर बैठे बनवाने का तरीका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2020 04:21 PM2020-10-14T16:21:26+5:302020-10-14T16:21:26+5:30

UIDAI ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करा सकते हैं। यह टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है।

New PVC Aadhaar card available now, know how and where it will be made? | Aadhar PVC Card से आपकी मुश्किलें होंगी आसान, जानिए इसे घर बैठे बनवाने का तरीका

Aadhar PVC Card से आपकी मुश्किलें होंगी आसान, जानिए इसे घर बैठे बनवाने का तरीका

Highlightsअब आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा मिल रही है। पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई ज्यादा झंझट नहीं करना।

भारत में 120 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है। सरकारी योजना का लाभ, बैंक खाता या नया सिम हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। इसीलिए लोग इसे अपने साथ कैरी करते हैं। लेकिन आधार कार्ड को साथ रखने पर सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि आधार कार्ड मुड़ जाता है, गल जाता है और उसका बार कोड खराब हो जाता है। ऐसे में आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने एक बड़ा ऐलान किया है।

अब आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा मिल रही है। UIDAI ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करा सकते हैं। यह टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। आपको बता दें ये कार्ड हूबहू एटीएम कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। जिससे इसके जल्दी खराब होने की चिंता नहीं होगी और सालों चलेगा।

अब सवाल उठता है कि इसे कैसे बनवाएं...

पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई ज्यादा झंझट नहीं करना। घर बैठे सिर्फ 50 रुपये देकर आप इस कार्ड मंगवा सकते हैं। इस वीडियो में हम आपको स्टेप बाइ स्टेप पूरा तरीका बता देंगे जिससे आपको कुछ भी अलग से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी...

सबस पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) को ओपन करें।

इसके बाद 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।

इसके बाद आपके सामने सिक्योरिटी कोड या कैप्चा आएगा जिसे आपको भरना होगा. 

इसे भरते ही ​Send OTP का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा. वहां आपको क्लिक करना है, और ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होगा, जहां से उसे देखकर ओटीपी वाले सेक्शन में भरना होगा. इसके बाद आप ऑनलाइन फार्म को सबमिट कर सकते हैं.

इस पूरी प्रोसेस के बाद आपके सामने स्क्रीन पर पीवीसी आधार कार्ड का प्रीव्यू होगा साथ ही इसमें नीचे पेमेंट का ऑप्शन भी दिखाई देगा. 

पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने से आप पेमेंट मोड़ में चले जाएगे. जिसके जरिए आपको 50 रुपये फीस जमा करनी होगी. 

पेमेंट कंप्लीट होते ही आपका आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 

इसके बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को दे देगा और डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए इसे आपके घर के पते तक पहुंचा देगा।

Web Title: New PVC Aadhaar card available now, know how and where it will be made?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे