केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नए मंत्री 16 अगस्त से ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालेंगे : भाजपा

By भाषा | Updated: August 10, 2021 19:23 IST2021-08-10T19:23:28+5:302021-08-10T19:23:28+5:30

New ministers included in the Union Council of Ministers will take out 'Jan Ashirwad' Yatra from August 16: BJP | केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नए मंत्री 16 अगस्त से ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालेंगे : भाजपा

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नए मंत्री 16 अगस्त से ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालेंगे : भाजपा

नयी दिल्ली, 10 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के 39 नए शामिल और पदोन्नत किये गए केंद्रीय मंत्री 16 अगस्त से शुरू होने वाली ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा के दौरान 212 लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे और 19,567 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले महीने और अधिक महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) के नेताओं को शामिल करने पर ध्यान के साथ मंत्रिपरिषद का विस्तार करने के बाद पार्टी ने घोषणा की थी कि नए मंत्री लोगों तक पहुंचने के लिए यात्रा करेंगे।

इस कवायद का समन्वय कर रहे भाजपा महासचिव तरुण चुग ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य मंत्री 16-18 अगस्त के दौरान यात्रा पर होंगे, जबकि कैबिनेट मंत्री 19-21 अगस्त के दौरान यात्रा करेंगे। पार्टी ने हर नए मंत्री को तीन लोकसभा क्षेत्रों और राज्य के चार जिलों की यात्रा के लिए कहा है। चुग ने कहा कि यह यात्रा 19 राज्यों और 265 जिलों से गुजरेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोगों से सरकार की उपलब्धियों खासकर गरीबों के लिए किए गए काम के बारे में बताएंगे।’’ भाजपा महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद विस्तार के दौरान समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New ministers included in the Union Council of Ministers will take out 'Jan Ashirwad' Yatra from August 16: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे