नयी शिक्षा नीति ने आदिवासियों की शिक्षा को राष्ट्रीय दृष्टिकोण दिया : अर्जुन मुंडा

By भाषा | Updated: September 23, 2021 17:01 IST2021-09-23T17:01:07+5:302021-09-23T17:01:07+5:30

New education policy gave national outlook to tribal education: Arjun Munda | नयी शिक्षा नीति ने आदिवासियों की शिक्षा को राष्ट्रीय दृष्टिकोण दिया : अर्जुन मुंडा

नयी शिक्षा नीति ने आदिवासियों की शिक्षा को राष्ट्रीय दृष्टिकोण दिया : अर्जुन मुंडा

नयी दिल्ली, 23 सितंबर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 का मकसद समानता और समावेश सुनिश्चित करना है तथा इससे आदिवासियों की शिक्षा को राष्ट्रीय दृष्टिकोण मिला है।

मुंडा ने यह भी कहा कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) योजना समावेशी शिक्षा के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नजरिए को परिलक्षित करती है।

इस योजना के तहत, सरकार ने देश भर में आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए आदर्श आवासीय विद्यालय शुरू किए हैं।

मुंडा ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा, "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, जिसका मकसद समानता और समावेश सुनिश्चित करना है, ने आदिवासियों की शिक्षा को एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण दिया है तथा यह सुशासन को सही रूप में दर्शाता है।"

उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल इंडिया, समग्र शिक्षा आदि जैसे कार्यक्रमों से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New education policy gave national outlook to tribal education: Arjun Munda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे