नयी शिक्षा नीति गरीबी के खिलाफ लड़ाई का साधन: प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: August 15, 2021 12:50 IST2021-08-15T12:50:29+5:302021-08-15T12:50:29+5:30

New education policy a tool to fight against poverty: PM | नयी शिक्षा नीति गरीबी के खिलाफ लड़ाई का साधन: प्रधानमंत्री

नयी शिक्षा नीति गरीबी के खिलाफ लड़ाई का साधन: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, 15 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 21वीं सदी की जरूरत बताया और रविवार को कहा कि यह गरीबी के खिलाफ लड़ाई का एक साधन भी है।

आजादी की 75वीं सालगिरह पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नीति क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई को प्रोत्साहित करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के पास 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ भी है। जब गरीब की बेटी और गरीब का बेटा मातृभाषा में पढ़कर पेशेवर बनेंगे तो उनके सामर्थ्य के साथ न्याय होगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मैं साधन मानता हूं।’’

उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक और विशेष बात है यह है कि इसमें खेलों को मुख्य पढ़ाई का हिस्सा बनाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जीवन को आगे बढ़ाने में जो भी प्रभावी माध्यम हैं, उनमें एक खेल भी हैं। यह देश के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा हो या खेल, परीक्षाओं के नतीजे हों या ओलपिंक का पदक, हमारी बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं। आज भारत की बेटियां अपना स्पेस लेने के लिए आतुर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New education policy a tool to fight against poverty: PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे