तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले बढ़ रहे; 26 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 1, 2021 21:34 IST2021-08-01T21:34:11+5:302021-08-01T21:34:11+5:30

New cases of corona virus infection increasing in Tamil Nadu; 26 people died | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले बढ़ रहे; 26 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले बढ़ रहे; 26 लोगों की मौत

चेन्नई, एक अगस्त तमिलनाडु में कोराना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,990 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 25,61,587 पहुंच गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करीब 26 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है, जिससे कुल मृतक संख्या बढ़ कर 34,102 पहुंच गई।

राज्य की राजधानी सहित पांच जिलों की हिस्सेदारी संक्रमण के नये मामलों में अधिक है।

कोयंबटूर और चेन्नई में क्रमश: 230 और 175, चजबकि चेंगलपेट में 133, इरोड में 180 और तंजौर में 126 नये मामले सामने आए।

चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रहमण्यम ने चेन्नई में संवाददाताओं से कहा कि पांच अगस्त से जिला प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और केरल से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही राज्य में प्रवेश की अनुमति देने कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New cases of corona virus infection increasing in Tamil Nadu; 26 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे