नए कृषि कानून किसानों के स्वतंत्रता प्रदान करेंगे: फड़णवीस

By भाषा | Updated: December 25, 2020 17:35 IST2020-12-25T17:35:39+5:302020-12-25T17:35:39+5:30

New agricultural laws will provide freedom to farmers: Fadnavis | नए कृषि कानून किसानों के स्वतंत्रता प्रदान करेंगे: फड़णवीस

नए कृषि कानून किसानों के स्वतंत्रता प्रदान करेंगे: फड़णवीस

पुणे, 25 दिसंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़णवीस ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का बचाव करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन ''क्रांतिकारी'' कानूनों का उद्देश्य किसानों के जहां चाहे वहां अपनी उपज बेचने की स्वतंत्रता प्रदान करना है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करते रहेंगे।

भाजपा नेता ने कहा, ''मंडियों में अपनी उपज बेचने वाले किसानों को परिवहन, श्रमिक, लदान और अन्य कई प्रकार के शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। मिसाल के तौर पर, हाल ही में एक किसान ने पुणे की मंडी में 15,000 रुपये की उपज बेची। इन 15,000 में से उसने चार हजार रुपये परिवहन, श्रमिक तथा लदान शुल्क के रूप में दे दिये। यह अन्याय है।''

उन्होंने भुगतान की रसीद दिखाते हुए यह बात कही।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फड़णवीस ने कहा, ''ये क्रांतिकारी कृषि कानून किसानों को जहां चाहे वहां अपनी उपजे बेचने की स्वतंत्रता प्रदान करने के लिये लाए गए हैं...प्रधानमंत्री सदैव देश के किसानों के साथ खड़े रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New agricultural laws will provide freedom to farmers: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे