कभी नहीं कहा कि संप्रग अध्यक्ष के रूप में सोनिया की जगह पवार लें : राउत

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:14 IST2021-04-01T21:14:08+5:302021-04-01T21:14:08+5:30

Never said to replace Pawar as UPA chairperson: Raut | कभी नहीं कहा कि संप्रग अध्यक्ष के रूप में सोनिया की जगह पवार लें : राउत

कभी नहीं कहा कि संप्रग अध्यक्ष के रूप में सोनिया की जगह पवार लें : राउत

मुंबई, एक अप्रैल शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की जगह राकांपा प्रमुख शरद पवार को संप्रग का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

राउत ने कहा कि उन्होंने केवल यह रेखांकित किया था कि गठबंधन को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत गठबंधन बनाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है।

उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता उनकी इस सलाह की वजह से उनकी निन्दा कर रहे हैं कि पवार को संप्रग अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने अपनी टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही आलोचना के बारे में पूछे जाने पर एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘मैंने कभी यह नहीं कहा कि सोनिया गांधी की जगह शरद पवार को संप्रग अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। देश के भले के लिए गठबंधन को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। मैंने सिर्फ यह कहा था कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है। मैंने सोनिया गांधी या राहुल गांधी की निन्दा नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Never said to replace Pawar as UPA chairperson: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे