फतेहपर में धोखाधड़ी के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:57 IST2021-09-30T17:57:07+5:302021-09-30T17:57:07+5:30

Nepali citizen arrested for cheating in Fatehpar | फतेहपर में धोखाधड़ी के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार

फतेहपर में धोखाधड़ी के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार

फतेहपुर (उप्र), 30 सितंबर फतेहपुर जिले के गाजीपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले चौदह साल से रह रहे एक नेपाली नागरिक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गाजीपुर कस्बे में फर्जी पहचान पत्र एवं अन्य फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले 14 साल से रह रहे नेपाली नागरिक फिरोज आलम रिजवी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि कस्बे के कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक से नेपाली नागरिक फिरोज आलम सिद्दीकी द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर गाजीपुर कस्बा में रहने की शिकायत की थी जिसे जांचोपरांत आरोप सही पाए जाने पर उसकी गिरफ्तारी की गई है।

एएसपी ने बताया कि सिद्दीकी के पास से फर्जी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepali citizen arrested for cheating in Fatehpar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे