फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से फिल्मों में नीतू कपूर की वापसी, शूटिंग शुरु

By भाषा | Updated: November 16, 2020 16:31 IST2020-11-16T16:31:07+5:302020-11-16T16:31:07+5:30

Neetu Kapoor returns to films from film 'Jug Jug Jio', shooting starts | फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से फिल्मों में नीतू कपूर की वापसी, शूटिंग शुरु

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से फिल्मों में नीतू कपूर की वापसी, शूटिंग शुरु

मुंबई, 16 नवंबर अभिनेता वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर अभिनीत हास्य फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की सोमवार को चंडीगढ़ में शूटिंग शुरू हो गई।

फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं जो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनतर तले बन रही है।

धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘आप सभी के आशीर्वाद और प्यार से फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शुटिंग शुरू हो रही है।’’

इस फिल्म से नीतू कपूर सात वर्ष बाद बड़े पर्दे पर फिर से लौट रही हैं। सात वर्ष पहले वह फिल्म ‘बेशरम’ में अपने बेटे रणबीर कपूर और पति और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं।

नीतू कपूर (62) ने इंस्टाग्राम पर मेकअप रूम से अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘वर्षों बाद सेट पर एक नई शुरुआत और फिल्मों के जादू के लिए वापस लौट हूं। कपूर साहब से लेकर रणबीर तक सब हमेशा मेरे साथ रहे हैं। आप सभी का प्यार महसूस कर सकती हूं। अब मैं खुद को संभाल सकती हूं। थोड़ा डर लग रहा है लेकिन मुझे पता है कि आप मेरे साथ हैं।’’

अभिनेता अनिल कपूर ने भी नीतू कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की।

उन्होंने लिखा, ‘‘सेट पर आपकी वापसी देखकर बहुत खुश हूं। हम सभी आपके साथ हैं और हमें पता है कि आप पर्दे पर फिर से तहलका मचा देंगी। मैं आपके साथ ‘जुग जुग जीयो’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।’’

इस फिल्म से मशहूर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी फिल्मों में पदार्पण कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neetu Kapoor returns to films from film 'Jug Jug Jio', shooting starts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे