नीट पीजी काउंसलिंग : केंद्र संचालित तीन अस्पतालों में लगातार तीसरे दिन ओपीडी सेवाएं प्रभावित

By भाषा | Updated: November 30, 2021 01:58 IST2021-11-30T01:58:54+5:302021-11-30T01:58:54+5:30

NEET PG counseling: OPD services affected for the third consecutive day in three centrally run hospitals | नीट पीजी काउंसलिंग : केंद्र संचालित तीन अस्पतालों में लगातार तीसरे दिन ओपीडी सेवाएं प्रभावित

नीट पीजी काउंसलिंग : केंद्र संचालित तीन अस्पतालों में लगातार तीसरे दिन ओपीडी सेवाएं प्रभावित

नयी दिल्ली, 29 नवंबर पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-पीजी 2021 की काउंसलिंग को बार-बार स्थगित करने के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा अपना विरोध जारी रखने के कारण यहां राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल), सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सोमवार को लगातार तीसरे दिन प्रभावित रहीं ।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) के आह्वान के बाद, 27 नवंबर को कई अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा बाह्य रोगी विभाग में अपनी सेवाओं को वापस ले लिया गया था। तब से यह प्रदर्शन जारी है।

एफओआरडीए ने सोमवार रात एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मनसुख मांडविया सर के आश्वासन का सम्मान करते हुए और राज्य आरडीए के साथ ऑनलाइन बैठक के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि आंदोलन को अभी और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और हम शुक्रवार (तीन दिसंबर) तक एक सकारात्मक परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे।’’

इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को एफओआरडीए अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NEET PG counseling: OPD services affected for the third consecutive day in three centrally run hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे