नीट-स्नातक के नतीजे घोषित, 3 छात्रों को मिले पूरे अंक

By भाषा | Updated: November 2, 2021 00:47 IST2021-11-02T00:47:18+5:302021-11-02T00:47:18+5:30

NEET-Graduation results declared, 3 students got full marks | नीट-स्नातक के नतीजे घोषित, 3 छात्रों को मिले पूरे अंक

नीट-स्नातक के नतीजे घोषित, 3 छात्रों को मिले पूरे अंक

नयी दिल्ली, एक नवंबर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए और इसमें तीन छात्रों ने शीर्ष रैंक हासिल की है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह जानकारी दी।

मृणाल कुटेरी (तेलंगाना) तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिका जी नायर (महाराष्ट्र) ने शत-प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान साझा किया। आठ ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। एनटीए के एक अधिकारी ने कहा कि इन तीन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग चरण में ‘टाई-ब्रेकिंग’ फॉर्मूला अपनाया जाएगा। बारह उम्मीदवारों को पांचवीं रैंक मिली है तथा 21 ने 19वीं रैंक साझा की है।

इस साल शिक्षा मंत्रालय की जांच एजेंसी ने रैंक की घोषणा करने के लिए टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूले का इस्तेमाल नहीं किया है। इस परीक्षा में 15.44 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे और यह 13 भाषाओं में 3,858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में 8.70 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे। इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।

एनटीए के अधिकारियों के अनुसार, पिछले वर्षों की तरह ही इस साल भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बाजी मारी है। एक अधिकारी ने कहा, “कुल 4,94,806 महिलाओं ने परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि सफल पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 3,75,260 है।”

परीक्षा में उपस्थित होने वाले 14 में से आठ ट्रांसजेंडरों ने भी नीट उत्तीर्ण किया है।

अधिकारी ने कहा कि नीट-स्नातक परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया और उनके परीक्षा नतीजे रद्द कर दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NEET-Graduation results declared, 3 students got full marks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे