फाइजर की घोषणा के बाद भारत में टीके की उपलब्धता की व्यवस्था बनाने की जरूरत: राहुल
By भाषा | Updated: November 11, 2020 15:40 IST2020-11-11T15:40:06+5:302020-11-11T15:40:06+5:30

फाइजर की घोषणा के बाद भारत में टीके की उपलब्धता की व्यवस्था बनाने की जरूरत: राहुल
नयी दिल्ली, 11 नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने, अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में सक्षम टीका विकसित करने में सफलता मिलने की संभावना की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि हर भारतीय नागरिक को टीका उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था बनाने पर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘फाइजर एक संभावित टीका विकसित कर रहा है। ऐसे में हर भारतीय को इसे उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाने पर काम करने की जरूरत है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भारत सरकार को टीका वितरण की रणनीति स्पष्ट करने और यह बताने की जरूरत है कि यह हर भारतीय तक कैसे पहुंचेगा।’’
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अग्रणी दवा कंपनी फाइजर ने कहा कि उसके टीका के विश्लेषण से पता चला है कि यह कोविड-19 को रोकने में 90 प्रतिशत तक कारगर हो सकता है। इससे संकेत मिलता है टीके को लेकर कंपनी का परीक्षण सही चल रहा है और वह अमेरिकी नियामक के पास इस संबंध में एक आवेदन दाखिल कर सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।