जन स्वास्थ्य प्रशिक्षण और समुदायों के बीच स्पष्ट संपर्क बनाने की जरूरत : मांडविया
By भाषा | Updated: October 15, 2021 21:54 IST2021-10-15T21:54:55+5:302021-10-15T21:54:55+5:30

जन स्वास्थ्य प्रशिक्षण और समुदायों के बीच स्पष्ट संपर्क बनाने की जरूरत : मांडविया
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि जन स्वास्थ्य प्रशिक्षण और समुदायों के बीच दृष्टिगोचर होने लायक संपर्क कायम करने की जरूरत है, ताकि प्रशिक्षित पेशेवर उनकी समस्याओं से प्रभावी तरीके से निपट सकें।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के नये भवन के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने यह बात कही।
मंत्री ने कहा कि यह अगले तीन वर्षों में मध्य स्तर के कम से कम 150 जनस्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपीडेमियोलॉजी के लक्ष्य की दिशा में प्रथम कदम होगा।
उन्होंने कहा कि अपर्याप्त प्रशिक्षित कार्यबल वाले राज्यों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ देश में सार्वजनिक कार्यबल को बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा , ‘‘देश के लिए वक्त आ गया है कि वह मजबूत जन स्वास्थ्य शिक्षा प्रणाली तैयार कर एक जनस्वास्थ्य संस्कृति विकसित करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।