कृषि क्षेत्र में फौरन सुधार की जरूरत, छोटे किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने पर काम कर रहें :मोदी

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:13 IST2021-03-30T20:13:38+5:302021-03-30T20:13:38+5:30

Need for immediate improvement in agriculture, working on freeing small farmers from middlemen: Modi | कृषि क्षेत्र में फौरन सुधार की जरूरत, छोटे किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने पर काम कर रहें :मोदी

कृषि क्षेत्र में फौरन सुधार की जरूरत, छोटे किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने पर काम कर रहें :मोदी

धारापुरम (तमिलनाडु), 30 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में फौरन सुधार करने की जरूरत है और सरकार ने सुधार की पहल कर दी है, जो छोटे किसानों को बिचौलिये के दबाव से मुक्त करा देगी।

उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए यहां अपने प्रचार अभियान में तमिल ग्रंथ तिरूक्कुरल का उल्लेख किया और कहा कि इसमें किसानों का सम्मान करने की बात कही गई है।

उन्होंने कुरल को उद्धृत करते हुए कहा कि विश्व को किसानों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि किसान विश्व की धुरी हैं, वे उन सभी को अन्न उपलब्ध कराते हैं जो भूमि की जुताई नहीं कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र में फौरन सुधार और आधुनिकीकरण करने की जरूरत है। ’’ उन्होंने कहा कि राजग सरकार की प्राथमिकता छोटे किसानों का कल्याण करना है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सुधार की पहल की है, जो छोटे किसानों को बिचौलिये के दबाव से मुक्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-नाम योजना का लक्ष्य किसानों को सशक्त करना है।

मोदी ने कहा कि छह अप्रैल को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र में मछुआरों और किसानेां को 6,000 रुपये की वार्षिक सहायता देने का वादा किया गया है।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र पानी की कमी की समस्या का सामना कर रहा है और इसका समाधान करने के लिए राजग सरकार ने ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ मंत्र के साथ जल संरक्षण की दिशा में कई प्रयास शुरू किये हैं।

मोदी ने कहा कि किसानों को अपनी कृषि पद्धति में बदलाव करने के लिए मदद की जा रही है और सिंचाई के पुराने ढांचों की मरम्मत की जा रही है नये का भी निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की शुरूआत करने के बाद से तमिलनाडु में करीब 16 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल के लिए कनेक्शन मिल गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘खेत से लेकर आपको घरों तक पर्याप्त जलापूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। ’’

उन्होंने लोगों से भाजपा का घोषणा पत्र पढ़ने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘हम आपके बच्चों के बेहतर भविष्य की गारंटी देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need for immediate improvement in agriculture, working on freeing small farmers from middlemen: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे