उत्तरी गोवा में समुद्र तटों पर इस साल करीब तीन हजार लोग अब तक बिना मास्क के पकड़े गए

By भाषा | Updated: March 31, 2021 13:36 IST2021-03-31T13:36:42+5:302021-03-31T13:36:42+5:30

Nearly three thousand people have been caught without masks on beaches in North Goa this year. | उत्तरी गोवा में समुद्र तटों पर इस साल करीब तीन हजार लोग अब तक बिना मास्क के पकड़े गए

उत्तरी गोवा में समुद्र तटों पर इस साल करीब तीन हजार लोग अब तक बिना मास्क के पकड़े गए

पणजी, 31 मार्च उत्तरी गोवा में परनेम और कलंगुट पुलिस ने समुद्र तट (बीच) पर मास्क ना पहनने के मामले में 2,957 लोगों से करीब 5.86 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गोवा पुलिस ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों आगुंतकों और समुद्र तट पर मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है।

तटीय राज्य में हाल ही में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को गोवा में वायरस के 127 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 57,839 हो गई थी।

उत्तरी गोवा के परनेम, अंजुना और कलंगुट थानाक्षेत्रों की पुलिस समुद्र तट पर मास्क ना पहनने वालों पर जुर्माना लगा रही है।

परनेम के पुलिस निरीक्षक जिवबा दलवी ने बताया कि उन्होंने मास्क ना पहनने के लिए 957 लोगों पर 1.86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

अरामबोल और मोरजिम सहित उत्तरी गोवा के कई समुद्र तट परनेम पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।

दलवी ने बताया कि पिछले साल परनेम पुलिस ने 2600 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा था और उनसे 3.29 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया था।

अन्य एक अधिकारी ने बताया कि कलंगुट पुलिस ने 2000 पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को बिना मास्क के पकड़ा और उनसे करीब चार लाख रुपये जुर्माना वसूला है।

अधिकारी पर्यटकों को सतर्क करने के लिए समुद्र तटों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने से जुड़ी घोषणाएं भी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly three thousand people have been caught without masks on beaches in North Goa this year.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे