एनडीआरएफ ने बाढ़ग्रस्त नदी की पावर लाइन पर फंसे दो कर्मियों को बचाया
By भाषा | Updated: July 25, 2021 00:38 IST2021-07-25T00:38:18+5:302021-07-25T00:38:18+5:30

एनडीआरएफ ने बाढ़ग्रस्त नदी की पावर लाइन पर फंसे दो कर्मियों को बचाया
पालघर/पुणे, 24 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने भारी बाढ़ के बीच वैतरणा नदी के ऊपर पावर लाइन पर फंसे महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के दो कर्मचारियों को बचा लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मरम्मत कार्य में जुटे दो कर्मचारी पावर लाइन के सहारे निकलने का प्रयास करने के दौरान फंस गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने विभाग को इस बारे में जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, '' एनडीआरएफ की टीम दो कर्मचारियों, मधुकर सात्वी और प्रदीप भोयर को बचान में कामयाब रही।''
इस बीच, कोल्हापुर के जिला प्रभारी मंत्री सतेज पाटिल ने शनिवार को बताया कि जिले में अब तक बारिश संबंधी घटनाओं के चलते सात लोगों की मौत हुई है जबकि 75,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की छह टीमों के साथ ही सेना के जवान भी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।