एनडीएमसी शिक्षकों ने बकाये वेतन और अन्य मुद्दों पर किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: October 26, 2021 18:13 IST2021-10-26T18:13:36+5:302021-10-26T18:13:36+5:30

एनडीएमसी शिक्षकों ने बकाये वेतन और अन्य मुद्दों पर किया प्रदर्शन
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के शिक्षकों के एक समूह ने मंगलवार को यहां सिविक सेंटर पर बकाया वेतन को जारी करने, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराने समेत कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
महामारी के दौरान विभिन्न तरह की ड्यूटी पर लगाए गए कई शिक्षकों की मौत हो गई।
मंगलवार को एनडीएमसी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर दबाव डालने के लिए नगर निगम के मुख्यालय--सिविक सेंटर-- पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले संगठन 'शिक्षक न्याय मंच नगर निगम' के प्रमुख कुलदीप सिंह खत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों के वेतन, भत्ते और सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन लंबित हैं। उन्होंने दिवाली बोनस, महंगाई भत्ता (डीए) और मकान किराया भत्ता (एचआरए) का भुगतान करने की मांग की, जो 2020 से ही रुका है।
संगठन ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिवारों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने की मांग की। शिक्षकों की मांगों पर तत्काल एनडीएमसी के अधिकारियों ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।