राजग सरकार गठित करने को तैयार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व के कारण जीत मिली : जायसवाल
By भाषा | Updated: November 10, 2020 23:27 IST2020-11-10T23:27:07+5:302020-11-10T23:27:07+5:30

राजग सरकार गठित करने को तैयार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व के कारण जीत मिली : जायसवाल
नयी दिल्ली, 10 नवंबर भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में सरकार बनाने के लिए तैयार है क्योंकि गठबंधन ने 121 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
जायसवाल ने गठबंधन की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ''राजग ने अपनी गरीब हितैषी नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण जीत दर्ज की। जनता ने मोदी के नेतृत्व पर एक बार फिर विश्वास जताया है।''
कुल 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 सीट का है।
यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री को लेकर कोई बदलाव किया जाएगा क्योंकि भाजपा ने अपनी गठबंधन सहयोगी जदयू से अधिक सीटों पर विजय पाई है तो जायसवाल ने कहा कि दोनों दल एक साथ लड़े और चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।